
बलरामपुर। जिले में पुलिस हिरासत के दौरान एक आरोपी की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चोरी के आरोपी उमेश सिंह की तबीयत पुलिस अभिरक्षा में अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, उमेश सिंह को हाल ही में बलरामपुर में हुई एक ज्वेलरी शॉप चोरी के मामले में हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी के निशानदेही पर चोरी गए गहनों की बरामदगी के लिए पुलिस टीम उसे सीतापुर लेकर गई थी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजे लौटते वक्त उमेश सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई।

पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक उमेश सिंह सिकल सेल बीमारी से पीड़ित था। फिलहाल शव को जिला चिकित्सालय मर्चुरी में रखवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक सप्ताह पहले बलरामपुर में हुई ज्वेलरी शॉप चोरी मामले में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मृतक उमेश सिंह सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नकना गांव का निवासी था।
मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने कहा है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।



