
बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरा घटनाक्रम स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
फुटेज में देखा जा सकता है कि साइकिल चालक अचानक सड़क पर मुड़ने की कोशिश करता है, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार उसे टक्कर मार देती है। टक्कर लगते ही साइकिल चालक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल साइकिल चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की जरूरत को रेखांकित करता है।



