बलरामपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: बिचौलियों पर शिकंजा, 400 बोरी अवैध धान जब्त

बलरामपुर। जिले में धान खरीदी सीजन शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने अवैध भंडारण और बिचौलियों की गतिविधियों पर सख्ती तेज कर दी है। इसी क्रम में कुसमी एसडीएम करुण डहरिया के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कुरडीह निवासी रहमत अंसारी के घर पर छापेमारी कर 400 बोरी अवैध धान जब्त किया है।
सूत्रों के अनुसार, यह धान खरीदी केंद्रों पर ऊंचे दाम पर बेचने के लिए गैरकानूनी रूप से घर में भंडारित किया गया था। कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से नमूने लेकर जांच भी शुरू कर दी है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी शुरू होने से पहले बिचौलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। लगातार चल रही छापेमारी से बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन पर की जा रही इस कार्रवाई के तहत प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध भंडारण या अनियमितता दिखाई दे, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।



