वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों पर लाठी से किया हमला,

बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज रेंज के कलिकापुर गांव में वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा विवाद हो गया। अतिक्रमण की जांच और कार्रवाई के लिए मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम और साथ गए ग्रामीणों पर अतिक्रमणकारियों ने लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कलिकापुर गांव में कुछ लोगों द्वारा वन भूमि पर अवैध रूप से मड़ाई का निर्माण किया गया था। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम के साथ गांव के कुछ लोग भी सहयोग के लिए गए थे। इसी दौरान अतिक्रमणकारी को यह शक हुआ कि ग्रामीण ही वन विभाग को सूचना दे रहे हैं। इसी शक के आधार पर उसने टीम के साथ गए ग्रामीणों पर लाठी से हमला कर दिया।
घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें रामानुजगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर किया गया है। दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हमले की खबर मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और घटना की जांच जारी है।


