छत्तीसगढ़
बलरामपुर पुलिस ने 106 किलो गांजा जब्त, अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर। पुलिस ने NH-343 पर सक्रिय कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से बिहार जा रहे एक अंतराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार के सासाराम का निवासी है।
तस्कर के ट्रैक्टर–ट्रॉली में चैंबर बनाकर 8 बोरियों में कुल 106 किलो गांजा छिपाया गया था। बलरामपुर पुलिस ने इस नए तस्करी के तरीके का पर्दाफाश किया है।
इस गिरफ्तारी और लगातार चल रहे जांच अभियान के बाद क्षेत्रीय तस्करों में हड़कंप मच गया है।
एसपी बलरामपुर, विश्व दीपक त्रिपाठी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी पर नजर रख रही है और ऐसे अपराधों को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा।



