छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ रजत जयंती पर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर बलरामपुर में क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह ने पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर किया।

टूर्नामेंट का आयोजन काका लरंग साय एवं स्व. राधेश्याम जयसवाल स्मृति में किया गया। उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गई।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई दर्शक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया। आयोजन स्थल रामानुजगंज हाई स्कूल मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों ने फुटबॉल की इस प्रतियोगिता का आनंद लिया।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य न केवल खेल को बढ़ावा देना है, बल्कि राज्य स्थापना की रजत जयंती के जश्न को और यादगार बनाना भी है।



