बलरामपुर में सनसनी — जनपद कार्यालय के सामने बने मकान में अधेड़ व्यक्ति का शव मिला

बलरामपुर। जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब जनपद कार्यालय के सामने बने नवनिर्मित मकान से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान रघुवीर उरांव, निवासी नगरपालिका वार्ड क्रमांक 02 बलरामपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, रघुवीर उरांव 29 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे घर से खाना खाकर निकले थे, जिसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन स्थानीय लोगों ने नवनिर्मित मकान में शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फिलहाल मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना से इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत सामान्य है या संदिग्ध परिस्थितियों में हुई।



