तेज़ रफ्तार बाइक का कहर, दो की दर्दनाक मौत

बलरामपुर | बलरामपुर जिले में तेज़ रफ्तार बाइक ने एक बार फिर दो परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।
पहली घटना त्रिकुंडा की है, जहाँ फूलमती (50 वर्ष), निवासी चन्दोरा सूरजपुर, छठ पूजा के लिए आई हुई थीं। साप्ताहिक बाज़ार से घर लौटते समय एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में फूलमती की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना परसाडीह गांव की है, जहाँ देवेंद्र गहवारिया (45 वर्ष) दुर्गा मंडप के पास सड़क किनारे खड़े थे। तभी एक तेज़ रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में गुस्सा और डर का माहौल है। लोग अब सड़कों पर चलने से भी घबरा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह बाइक चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।



