भाटापारा में कानून-व्यवस्था ध्वस्त! आधे घंटे तक खुलेआम घूमते रहे बदमाश — पुलिस सोती रही, मिष्ठान व्यापारी पर हुआ जानलेवा हमला

भाटापारा। शहर में पुलिस की “नाक के नीचे” एक और बड़ी वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। शनिवार रात मिष्ठान व्यापारी पर लूट की नीयत से बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया — और पुलिस मौके पर पहुंची भी तो घटना के बाद! व्यापारी वर्ग अब खुलकर कह रहा है — “जब पुलिस ही सो रही है, तो जनता सुरक्षित कैसे रहे?”
रात करीब 10 बजे शहर के प्रमुख चौक पर व्यापारी जब अपनी दुकान का शटर बंद कर रहे थे, तभी बदमाशों ने लूट की नीयत से हमला कर दिया। व्यापारी के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़कर उसकी जान बचाई, वरना वारदात और भी भयावह हो सकती थी। बताया गया है कि हमलावर आधे घंटे तक इलाके में बेखौफ घूमते रहे — लेकिन पुलिस की गश्त तक नजर नहीं आई।
व्यापारी वर्ग ने भाटापारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताई है। व्यापारियों का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध यह साबित कर रहे हैं कि “पुलिस की गश्त सिर्फ कागजों में हो रही है।”
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ने कहा — “अगर पुलिस सक्रिय होती तो यह घटना ही नहीं होती। अपराधियों को खुली छूट देने का जिम्मेदार कौन?”
व्यापारी संगठनों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और जमानत पर रोक की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरती गई, तो वे शहर बंद आंदोलन करेंगे।
मुख्य बातें:
बदमाशों ने आधे घंटे तक दुकान के बाहर डेरा डाला, पुलिस नदारद
शटर बंद करते वक्त व्यापारी पर जानलेवा हमला
“बचाओ-बचाओ” की आवाज़ से बची जान
व्यापारियों में उबाल, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
अपराधियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग
अब सवाल उठता है — जब चौक-चौराहों पर कैमरे हैं, गश्त की बातें होती हैं, तो फिर अपराधी खुलेआम कैसे घूम रहे हैं?
भाटापारा पुलिस पर गहरा सवाल — सुरक्षा का भरोसा टूटा, जनता में भय और आक्रोश बढ़ा!




