छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सहायक शिक्षक निलंबित,

बलरामपुर — प्रधानमंत्री के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शासकीय प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ सहायक शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, शिक्षक ने अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अशोभनीय टिप्पणी की थी। यह कृत्य सरकारी सेवक आचरण संहिता और छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सोशल मीडिया संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन माना गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



