छत्तीसगढ़
शहीद स्मृति दिवस पर बलरामपुर में पुलिस परेड का आयोजन, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बलरामपुर। शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई, जहां जिले के शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर शहीदों के नामों का वाचन किया गया और उनके बलिदान को याद किया गया।

शहीद परिवारों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवारजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान के लिए आश्वासन दिया।
इस आयोजन में पुलिस अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शहीदों के साहस और योगदान को याद किया।



