बीमार बेटे के इलाज की बात पर भड़का पति, फावड़ा से पत्नी की हत्या — आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, पत्नी अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए बार-बार कह रही थी, जिससे नाराज होकर आरोपी पति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
घटना 18 अक्टूबर की है। आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी और बच्चे को कमरे में बंद कर लिया और फावड़े से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। तब तक महिला की जान जा चुकी थी।
पुलिस ने आरोपी पति को लहूलुहान अवस्था में मौके से गिरफ्तार कर लिया। विजयनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।



