विदेशी तट पर बड़ा नाव हादसा, 3 भारतीयों की मौत, 5 अब भी लापता

इंटरनेशनल डेस्क: मोजाम्बिक के बेरा बंदरगाह के पास एक लॉन्च नाव पलटने की घटना में कम से कम तीन भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है और पाँच अन्य लापता हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब नाव के जरिए तेल टैंकर के चालक दल के कुछ सदस्यों को जहाज में स्थानांतरित किया जा रहा था।
हाई कमिशन के मुताबिक, नाव में कुल 14 भारतीय नागरिक सवार थे। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, कुछ यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिनमें से एक व्यक्ति घायल है और उसे बेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक भारतीय कांसुलर अधिकारी वर्तमान में बीरा में मौजूद हैं और बचाए गए नागरिकों से मिलकर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।
रेस्क्यू और राहत अभियान: स्थानीय प्रशासन, समुद्री एजेंसियों और भारतीय मिशन की संयुक्त टीम खोज और बचाव कार्य में लगी हुई है। लापता लोगों की तलाश जारी है। भारतीय हाई कमिशन ने बताया कि वे प्रभावित परिवारों के संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं।
हाई कमिशन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित रहने और जांच में सहयोग देने की जरूरत है, ताकि बचाव कार्य जल्दी और प्रभावी तरीके से पूरा किया जा सके।



