C.G Crime : खाना बनाने के विवाद में दादी सास की हथौड़े से हत्या, नाती बहू गिरफ्तार

भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम बोरी में एक बहू ने मामूली विवाद के चलते अपनी दादी सास के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी नाती बहू को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
नंदिनी थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर के अनुसार, मृतका की पहचान उर्मिला वर्मा (66 वर्ष) के रूप में हुई है। सोमवार दोपहर घर में केवल उर्मिला बाई और उनकी नाती बहू रोशनी वर्मा (23 वर्ष) मौजूद थीं। बाकी परिजन रोज़ की तरह अपने काम पर निकल गए थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर रोशनी ने घर में रखे हथौड़े से दादी सास के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से उर्मिला बाई मौके पर ही गिर पड़ीं और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि उर्मिला बाई अपने नाती तोरण लाल वर्मा के अंतरजातीय विवाह से नाखुश थीं। उन्होंने साल 2023 में रोशनी यादव से शादी की थी। इस वजह से दोनों महिलाओं के बीच अक्सर तनाव और झगड़े होते रहते थे।
घटना की जानकारी तब मिली जब पड़ोसी ने मृतका के पति को सूचना दी। वे तुरंत घर पहुंचे और नंदिनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतका का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल नंदिनी पुलिस ने आरोपी रोशनी वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की विवेचना जारी है।



