
बलरामपुर। जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक स्कूल के प्रधान पाठक को नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने छात्रा को स्कूल के ऑफिस में अकेले बुलाकर गलत नीयत से छेड़छाड़ की थी।
घटना के बाद आरोपी था फरार
छेड़छाड़ की इस घटना के बाद आरोपी प्रधान पाठक फरार हो गया था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वाड्रफनगर पुलिस ने लगातार प्रयास कर आरोपी को पकड़ लिया और गंभीर धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा और आवश्यक कानूनी सहायता उपलब्ध कराई है।
पुलिस का बयान
वाड्रफनगर थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसी घटनाओं में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।