कोण्डागांव पुलिस ने म्युल खाता धारक 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोण्डागांव | सायबर सेल कोण्डागांव से सायबर धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है, प्रतिवेदन का अवलोकन करने पर पाया गया कि भारत सरकार गृृह मंत्रालय(I4C MHA) द्वारा संचालित भारतीय सायबर अपराध पोर्टल के माध्यम से म्यूल अकाउंट धारक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सायबर सेल कोण्डागांव का प्रतिवेदन प्रथम दृृष्टया में कुल 5132024.00 रुपये अवैध रूप से ट्रांजेक्शन कर साइबर धोखाधड़ी करने का अपराध घटित होना पाये जाने पर दिनांक 04.10.2025 को थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 329/2025 धारा 317 (2) 317, (5), 318 (4) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक वाय- अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण में तत्काल थाना कोण्डागांव एवं सायबर की विशेष टीम तैयार कर विवेचना किया गया। इण्डियन ओवरसिज बैंक के खाता क्रमांक 327702000000239 के विरूद्ध सायबर पुलिस पोर्टल में भारत के विभिन्न राज्यों के कुल 06 स्थानों से शिकायत दर्ज कराया गया है उक्त खाता का ट्रांजेक्शन डिटेल का अवलोकन करने पर कुल 5132024 रूपये का अवैध ट्रांजेक्शन हुआ है।
प्रकरण के विवेचना के दौरान इण्डियन ओवरसिज बैंक के खाता क्रमांक 327702000000239 के धारक आरोपिया 01. यामिनी सोरी पिता चितु राम सोरी उम्र 21 साल जाति गोंड निवासी जामकोट पारा कोण्डागांव, 02. आदिल खान पिता अब्दुल नसीम खान उम्र 24 साल जाति मुसलमान निवासी जामकोट पारा कोण्डागांव के द्वारा कम समय में अधिक धन अर्जित करने बेइमानी पूर्वक अवैध लाभ कमाने हेतु म्यूल खाता का प्रयोग कर अवैध ट्रांजैक्शन किया गया ।आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से एवं आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने से दिनांक 13.10.2025 को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल परिरूद्ध किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक टामेश्वर चौहान, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, प्रधान आरक्षक अजय बघेल, थाना कोंडागांव से उप निरीक्षक नवल सिंह कोड़ोपी, प्र0आर. पवन मण्डावी, संतोषी मण्डावी आरक्षक हरविन्द दर्रो का विशेष योगदान रहा है।