रायपुर में पीएम मोदी के स्वागत के लिए रोड शो, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे प्रदर्शित

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे। दो दिवसीय दौरे के दौरान वे नया रायपुर में कई भव्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाम को एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूरा मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। स्वागत में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्य और पारंपरिक आयोजन शामिल होंगे। एयरपोर्ट से नया रायपुर तक प्रधानमंत्री के काफिले का सभी प्रमुख मार्गों पर स्वागत किया जाएगा।
ब्रम्हाकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से सीधे नया रायपुर के सेक्टर 11 पहुंचेंगे और ब्रम्हाकुमारी के नए शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे। यह रिट्रीट सेंटर आध्यात्मिक विकास और ध्यान के लिए तैयार किया गया है। इसमें ध्यान केंद्र, आधुनिक सभागार, प्रशिक्षण कक्ष और थिएटर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यहां नियमित रूप से ध्यान सत्र, कार्यशालाएं और आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे आधुनिक जीवन की भागदौड़ से दूर आंतरिक शांति प्राप्त की जा सके।
नए विधानसभा भवन का लोकार्पण
1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी नया विधानसभा भवन भी लोकार्पित करेंगे। 52 एकड़ में बने इस भव्य भवन का निर्माण 300 करोड़ से अधिक लागत में हुआ है। इसमें विधानसभा अध्यक्ष का कक्ष, मुख्यमंत्री का कक्ष, सभी मंत्रियों के लिए कक्ष और विधायकों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। सदन की क्षमता 200 विधायकों और 500 दर्शकों के ऑडिटोरियम के साथ है।
भवन में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक तकनीकी सुविधाओं का मिश्रण है। परिसर में 700 वाहनों के लिए पार्किंग, दो नए सरोवर और 300 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है। सदन में स्पीकर, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मंत्रियों के लिए अलग कक्ष बनाए गए हैं। इसके अलावा विधायकों के लिए सदन के बाहर बैठने की व्यवस्था भी की गई है।
राज्योत्सव का भव्य आयोजन
राज्य स्थापना दिवस के दिन, 1 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रजत जयंती समारोह विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इसे यादगार बनाने के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य सजावट की तैयारी की है।
इस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राज्य की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और प्रशासनिक पहचान को उजागर करने वाला रहेगा।