RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने कटघोरा में सातगढ़ कंवर समाज सम्मेलन में की कई विकास योजनाओं की घोषणा

कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि समाज की उन्नति और प्रगति के लिए शिक्षा ही एकमात्र रास्ता है। हमारी सरकार स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर और इंजीनियर बनते देखना ही हमारी मंशा है। मुख्यमंत्री साय कोरबा जिले के कटघोरा में आयोजित सातगढ़ कंवर समाज के सामाजिक सम्मेलन एवं वीर शहीद सीताराम कंवर की पुण्यतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वीर शहीद सीताराम कंवर समाज का गौरव हैं, जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहादत देकर क्षेत्र का मान बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामपुर चौक में शहीद सीताराम कंवर की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री साय का तीर-धनुष भेंट कर स्वागत किया और बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं —

  • सातगढ़ कंवर समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए ₹1 करोड़ की स्वीकृति,
  • भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण,
  • रामपुर चौक में शहीद सीताराम कंवर की नई प्रतिमा स्थापना के लिए ₹10 लाख,
  • कसनिया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा स्थापना एवं प्रवेश द्वार निर्माण के लिए ₹25 लाख,
  • कटघोरा में हाईटेक बस स्टैंड निर्माण की घोषणा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कसनिया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु चौक नामकरण, मूर्ति स्थापना, तथा कल्चुरी स्वागत द्वार सह उद्यान निर्माण का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया।

उन्होंने समाज के लोगों से बच्चों को शिक्षित करने, युवाओं को नशे से दूर रहने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा को मजबूत करने के लिए मेडिकल कॉलेज, एम्स, आईआईआईटी, विश्वविद्यालय और लॉ कॉलेज जैसी संस्थाएं संचालित की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती महोत्सव की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता से की गई गारंटियों को पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

सरकार गठन के बाद 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत, किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, और 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रति माह की सहायता दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों से ₹5500 प्रति मानक बोरा की दर से खरीदी, चरण पादुका योजना पुनः प्रारंभ, तथा रामलला दर्शन योजना के तहत हजारों श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की यात्रा सरकारी खर्च पर कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि 20 माह के भीतर 10 हजार से अधिक युवाओं को शासकीय नौकरी दी गई है, और शीघ्र ही 5 हजार शिक्षकों एवं 700 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जाएगी। नई औद्योगिक नीति को रोजगारमुखी बनाकर युवाओं के लिए नए अवसर खोले जा रहे हैं।

कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद पटेल, तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, महापौर संजू देवी राजपूत, कंवर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर, तथा समाज के अनेक गणमान्यजन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button