छत्तीसगढ़
देसी कट्टे से पेड़ पर फायरिंग करते युवक का विडियो वायरल, गांव में दहशत

बलरामपुर| बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सनावल थाना क्षेत्र के डूमरपान गांव का एक युवक देसी कट्टे से फायरिंग करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, युवक ने पेड़ पर फायरिंग करते हुए रील बनाई थी और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। वायरल वीडियो में फायरिंग करते दिख रहा युवक आनंद रवि बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि युवक ने यह रील गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से बनाई थी। फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है और आरोपी युवक की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग करना अवैध और गंभीर अपराध है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।