रेलवे, स्पीड पोस्ट और पेंशन नियमों में सुधार, जानें नए अपडेट्स

नई दिल्ली। नए महीने की शुरुआत के साथ बुधवार से कई बड़े वित्तीय और नियामक बदलाव लागू हो गए हैं। इन बदलावों का असर रेलवे टिकटिंग, पोस्टल सर्विस, पेंशन, बैंकिंग और स्मॉल बिजनेस लोन पर देखा जा रहा है।
रेलवे और पोस्टल सर्विस:
आईआरसीटीसी ने जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार-बेस्ड गाइडलाइन्स लागू की हैं, ताकि फ्रॉड एजेंट्स द्वारा रिजर्वेशन सिस्टम का दुरुपयोग रोका जा सके। भारतीय डाक ने अपने स्पीड पोस्ट चार्जेज को रिवाइज किया है और पैकेज की सुरक्षा के लिए ओटीपी-बेस्ड डिलीवरी सिस्टम पेश किया है।
पेंशन और निवेश:
पेंशन फंड नियामक (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम और संबंधित योजनाओं की फीस में बदलाव किया है। अब गैर-सरकारी सदस्य अक्टूबर से इक्विटी में 100 प्रतिशत तक निवेश कर सकते हैं।
बैंकिंग बदलाव:
एचडीएफसी बैंक ने इम्पेरिया प्रीमियम क्लाइंट्स के लिए नए पात्रता नियम लागू किए हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने लॉकर फीस और सर्विस रिक्वेस्ट चार्जेस बढ़ा दिए हैं।
आरबीआई के बदलाव:
आरबीआई ने बैंकों के लिए स्मॉल बिजनेस लोन के नियम अपडेट किए हैं। अब तीन साल की अवधि वाले पुराने नियम की जगह उधारकर्ताओं को पहले ही दूसरे स्प्रेड कंपोनेट्स कम करने और फिक्स्ट-रेट लोन पर स्विच करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा ज्वैलर्स और टियर 3 व टियर 4 शहरी सहकारी बैंकों को वर्किंग कैपिटल लोन देने की अनुमति दी गई है।
इन बदलावों से उपभोक्ताओं और व्यवसायियों को लाभ मिलेगा और वित्तीय लेन-देन अधिक सुरक्षित और पारदर्शी होंगे।