छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 14 IAS अधिकारियों के विभाग और जिम्मेदारियों में बदलाव, कई वरिष्ठ अफसरों को नए विभागों का प्रभार,

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जारी आदेश के तहत 14 IAS अधिकारियों के विभाग और जिम्मेदारियों में बदलाव किए गए हैं। इस फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नए विभागों का प्रभार सौंपा गया है, वहीं कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व से मुक्त कर दिया गया है।
मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं:
रेणु जी पिल्ले (IAS 1991) – अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को स्थाई रूप से अध्यक्ष, व्यापम पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सुब्रत साहू (IAS 1992) – अब महानिदेशक, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का प्रभार संभालेंगे और अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त दायित्व भी उन्हें सौंपा गया है।
सोनमणि बोरा (IAS 1997) – प्रमुख सचिव आदिम जाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विभागों के साथ अब प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का भी दायित्व संभालेंगे।
डॉ. रोहित यादव (IAS 2002) – सचिव ऊर्जा, पर्यटन व संस्कृति विभाग के साथ अब उन्हें सचिव, जनसंपर्क विभाग का भी प्रभार मिला है। इसके साथ ही पी. दयानंद (IAS 2006) जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
अविनाश चम्पावत (IAS 2003) – सचिव सामान्य प्रशासन व जनशिकायत निवारण विभाग के साथ अब उन्हें सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मुकेश कुमार बंसल (IAS 2005) – सचिव वित्त व वाणिज्यिक कर विभाग के साथ अब सचिव, विमानन विभाग का भी प्रभार संभालेंगे। इसके साथ ही बसवराजू एस. (IAS 2006) विमानन विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।
अंकित आनंद (IAS 2006) – सचिव योजना, आर्थिक व सांख्यिकी, आवास एवं पर्यावरण विभाग के साथ अब सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग का भी प्रभार संभालेंगे। इसके चलते निहारिका बारिक (IAS 1997) आईटी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।
भुवनेश यादव (IAS 2006) – सचिव समाज कल्याण विभाग के साथ अब सचिव, योजना और बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का दायित्व संभालेंगे।
कुलदीप शर्मा (IAS 2014) – रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं के साथ अब प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का प्रभार संभालेंगे।
रवि मित्तल (IAS 2016) – संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय के साथ अब उन्हें संचालक, विमानन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
डॉ. फरिहा आलम (IAS 2016) – संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को अब संचालक, खाद्य विभाग पद पर पदस्थ किया गया है।
जितेन्द्र यादव (IAS 2019) – रायगढ़ जिला पंचायत के CEO पद से हटाकर अब कलेक्टर राजनांदगांव बनाया गया है।
लोकेश कुमार (IAS 2019) – उप सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अब उप सचिव श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अभिजीत बबन पठारे (IAS 2022) – सहायक कलेक्टर दुर्ग को पदोन्नत करते हुए CEO जिला पंचायत रायगढ़ पद पर पदस्थ किया गया है।