भाटापारा में सनसनी : सुहेला मेले से लापता युवक का शव खेत में मिला

भाटापारा:- भाटापारा के ग्राम सुहेला में दुर्गा उत्सव मेला देखने गए देवेन्द्र घृतलहरे का शव बलौदा बाजार-भाटापारा मार्ग पर अर्जुनी मलदी मोड़ के पास खेत में पड़ा मिला। मृतक 29 सितम्बर को मेला देखने के दौरान लापता हो गया था। परिजनों ने उसी दिन सुहेला थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी लाखेस केवट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि 27 सितम्बर को भी सुहेला में एक युवक की हत्या हुई थी, जिसके आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। ऐसे में अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होती है तो यह पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी।
ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं और पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं।



