कुकुरडीह लाइमस्टोन खदान में स्वच्छता पखवाड़ा – ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से गूंजा परिसर

रायपुर | रायपुर के तत्वाधान में मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, यूनिट कुकुरडीह सीमेंट वर्क्स द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस वर्ष खान मंत्रालय के निर्देशानुसार यह अभियान “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर केंद्रित है।
अभियान की शुरुआत कुकुरडीह लाइमस्टोन खदान के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण से हुई, जिसमें सभी ने संस्थान, घर, मोहल्ला और समाज को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस दौरान खदान परिसर की विशेष साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पास के गांवों में सामुदायिक भवन, उप-स्वास्थ्य केंद्र और खुले क्षेत्रों की सफाई की गई। विद्यालयों में चित्रकला, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान का संदेश अपनी रचनात्मकता के माध्यम से प्रस्तुत किया।
इसके अलावा माइंस परिसर में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। स्वच्छता अपनाने से शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है तथा जीवन की कई परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
कुकुरडीह खदान में चल रहे इस अभियान ने एक बार फिर साबित किया है कि सामूहिक प्रयासों से स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाया जा सकता है।