जे.डी. कॉलोनी में चोरी का तांडव : 96 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

भाटापारा:- नगर के सबसे सुरक्षित और वीआईपी इलाके माने जाने वाले जे.डी. कॉलोनी में 21 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ सात घरों के ताले तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब कॉलोनीवासी जागे तो ताले टूटे और सामान बिखरा देख सनसनी फैल गई।
गौरतलब है कि इसी कॉलोनी में एसडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, तहसीलदार समेत कई उच्च अधिकारी निवास करते हैं। ऐसे में लोगों के बीच सवाल उठ रहा है कि जब अधिकारी निवास क्षेत्र ही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक अपनी सुरक्षा की कल्पना कैसे कर सकते हैं?
पुलिस प्रायः विज्ञप्तियों में आदेश-निर्देश और त्वरित कार्रवाई का दावा करती है, कभी-कभी 24 घंटे में गिरफ्तारी पर खुद की पीठ थपथपाती भी है। लेकिन इस मामले में 96 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
जे.डी. कॉलोनी में हुई इस वारदात ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोली है, बल्कि पुलिस की कार्यकुशलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब तक पुलिस इस अज्ञात चोर तक पहुंच पाएगी?