छत्तीसगढ़
बलरामपुर: स्वास्थ्य केंद्र में कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू

बलरामपुर। जरहाडीह स्वास्थ्य केंद्र में अचानक दिखाई दिए विशाल कोबरा सांप से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों में सांप को देखकर डर और दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही स्नेककैचर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू प्रयास किया। रेस्क्यू के दौरान सांप ने स्नेककैचर को भी डसने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सावधानी बरतते हुए सफलतापूर्वक कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
स्वास्थ्य केंद्र में कामकाज सामान्य हुआ और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।