छत्तीसगढ़
आंगनबाड़ी बच्ची की मौत में कार्यकर्ता पर FIR दर्ज

बलरामपुर। जिले की आंगनबाड़ी में पढ़ने गई चार साल की बच्ची की तालाब में डूबने से मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। शंकरगढ़ पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला भगत के खिलाफ FIR दर्ज की है।
घटना जुलाई महीने की है, जब मासूम बच्ची तालाब में डूब गई थी। इस मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और मामले की पड़ताल कर रही है।
शहर में यह घटना सुरक्षा और निगरानी पर सवाल खड़ा कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी