छत्तीसगढ़
बलरामपुर में सनसनी: सैलून संचालक ने धारदार हथियार से खुद को किया लहूलुहान

बलरामपुर | बलरामपुर जिले के खुटनपारा में एक सनसनीखेज आत्महत्या प्रयास का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक सैलून संचालक ने धारदार हथियार से अपना गला रेतने के साथ-साथ हाथ और पैर की नसें भी काट लीं। घटना के समय युवक ने घर की छत पर जाकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर यह खौफनाक कदम उठाया।
परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में युवक को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। फिलहाल राजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



