क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान बंद: RBI के नए नियम लागू

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के हालिया निर्देशों के बाद PhonePe, Paytm और Amazon Pay जैसे मोबाइल ऐप्स ने क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान की सुविधा बंद कर दी है। 15 सितंबर 2025 को जारी सर्कुलर के अनुसार पेमेंट एग्रीगेटर और गेटवे अब केवल उन्हीं व्यापारियों के साथ लेन-देन कर सकते हैं जिनका प्रत्यक्ष अनुबंध और पूर्ण KYC हो। मकान मालिक व्यापारी के रूप में पंजीकृत नहीं होते, इसलिए क्रेडिट कार्ड से सीधे किराया ट्रांसफर अब संभव नहीं है।
किसे पड़ेगा असर
- जो लोग क्रेडिट कार्ड से किराया भरकर रिवॉर्ड प्वाइंट या कैशबैक लेते थे
- ब्याज-मुक्त क्रेडिट पीरियड का उपयोग कर फाइनेंशियल प्लानिंग करते थे
- डिजिटल पेमेंट से आसानी से किराया चुकाते थे
पहले से सतर्क बैंक
HDFC बैंक ने जून 2024 में इस तरह के भुगतानों पर 1% शुल्क लगाया था, जबकि ICICI बैंक और SBI कार्ड्स ने रिवॉर्ड प्वाइंट देना बंद कर दिया था। कई ऐप्स ने मार्च 2024 से सेवा आंशिक रूप से रोक दी थी।
अब भुगतान के विकल्प
किराया देने के लिए अब सीधे बैंक ट्रांसफर (NEFT/RTGS/IMPS), UPI, चेक या नकद जैसे पारंपरिक माध्यम अपनाने होंगे।