RO.NO. 13129/116
खेल

छक्के छुड़ाए और शतक जमाया, अर्शदीप के 100 विकेट से गूंजा एशिया कप

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। शुक्रवार को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया। अर्शदीप टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

अर्शदीप का प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह ने साल 2022 से अब तक 64 टी20 मुकाबलों में 18.49 की औसत से 100 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 222.2 ओवर में 1,849 रन दिए।
इस सूची में युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। चहल ने 80 मुकाबलों में 92 विकेट, जबकि पांड्या ने 117 मैचों में 92 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह (92 विकेट) चौथे और भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) पांचवें स्थान पर हैं।

विश्व रिकॉर्ड

दुनिया में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने 103 टी20 मैचों में 173 विकेट लिए हैं।

मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 188 रन बनाए। संजू सैमसन ने 56 और अभिषेक शर्मा ने 38 रन की पारी खेली। ओमान की ओर से शाह फैसल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान 20 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन ही बना सका। ओमान की तरफ से आमिर कलीम ने 64 रन और हम्माद मिर्जा ने 51 रन की पारी खेली। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।भारत अब एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button