भारत-ओमान टी20 टक्कर: सुपर-4 से पहले टीम इंडिया की तीसरी जीत पर नजर

स्पोर्टस DESK : अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और ओमान के बीच टी20 मुकाबला खेला जाएगा। सुपर-4 चरण से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों को परखेगी और लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह पक्की करने का प्रयास करेगी।
टी20 फॉर्मेट में भारत और ओमान का यह पहला आमना-सामना होगा, लेकिन आंकड़ों के आधार पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखता है। भारत ने अपने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया—यूएई को 9 विकेट से और पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है।
दूसरी ओर, ओमान अपने दोनों शुरुआती मैच हारकर पहले ही खिताबी दौड़ से बाहर हो चुका है। पाकिस्तान से 93 रन और यूएई से 42 रन की हार झेलने के बाद ओमान की चुनौती कमजोर मानी जा रही है।
टीम इंडिया की उम्मीदें:
बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल अहम भूमिका निभा सकते हैं।
ओमान की उम्मीदें:
जतिंदर सिंह और विनायक शुक्ला पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा, जबकि गेंदबाजी में आमिर कलीम और समय श्रीवास्तव से उम्मीदें रहेंगी।
पिच और मौसम:
दुबई की तुलना में आबू धाबी की पिच स्पिनर्स को कम मदद देगी। शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, बाद में बल्लेबाजी आसान हो जाएगी। तापमान 28 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है और बारिश की कोई आशंका नहीं है।
भारत और ओमान दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है, हालांकि मौजूदा फॉर्म और ताकत के लिहाज से टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।