ट्रंप का बड़ा दावा: अफगानिस्तान में फिर कब्ज़ा करेगा अमेरिका, बगराम एयरबेस को चीन के नज़दीक बताकर दिया संकेत

अमेरिकी | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान नीति पर यू-टर्न लेते हुए बगराम एयरबेस को दोबारा सक्रिय करने का संकेत दिया है। ब्रिटेन के चेकर्स में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन बगराम एयरबेस को “वापस लेने की कोशिश” कर रहा है, क्योंकि यह चीन के परमाणु हथियार केंद्र से महज़ एक घंटे की दूरी पर है।
ट्रंप ने कहा, “हम उस बेस को वापस चाहते हैं। हमें पता है कि यह चीन के परमाणु मिसाइल बनाने वाले क्षेत्र के बेहद करीब है, इसलिए यह अहम है।” उन्होंने अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के लिए पिछले बाइडेन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
बगराम एयरबेस राजधानी काबुल से लगभग 44 किलोमीटर दूर स्थित है और अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा रह चुका है। अमेरिकी सेना के 2021 में अफगानिस्तान से हटने के बाद यह बेस तालिबान के नियंत्रण में है।
उधर, तालिबान ने ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए कहा कि बगराम पर इस्लामिक अमीरात का नियंत्रण है और वहां कोई चीनी सैनिक मौजूद नहीं हैं। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उनका चीन के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं है।
ट्रंप का यह बयान न केवल अफगानिस्तान, बल्कि चीन के लिए भी चिंता बढ़ाने वाला माना जा रहा है, क्योंकि यह अमेरिका की एशिया-प्रशांत रणनीति में नए बदलाव का संकेत देता है।