ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LoC के पास 12 नए लॉन्चिंग पैड सक्रिय

श्रीनगर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कश्मीर में खत्म होते आतंकवाद को फिर जिंदा करने की साजिश रच डाली है। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार और जम्मू-कश्मीर व पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास करीब एक दर्जन नए लॉन्चिंग पैड सक्रिय कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, ये नए लॉन्चिंग पैड मुख्य रूप से राजौरी-पुंछ, बारामुला-कुपवाड़ा और गुरेज इलाकों के सामने सक्रिय हुए हैं। इसके अलावा जम्मू के सांबा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे लूनी और बड़ा बाबा मसरूर क्षेत्र में भी दो नए लॉन्चिंग पैड बनाए गए हैं। प्रत्येक लॉन्चिंग पैड पर दो से तीन आतंकी तैनात हैं, जिनकी कुल संख्या लगभग 40 बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, अधिकांश आतंकी पाकिस्तानी पंजाब और ग़ुलाम जम्मू-कश्मीर के हैं, जबकि कुछ कश्मीरी मूल के भी हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो पिछले वर्षों में घाटी से लापता हुए थे या पासपोर्ट पर पाकिस्तान गए थे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के विशेष दस्ते (एसएसजी) ने इन आतंकियों को कुछ दिनों का प्रशिक्षण भी दिया है।
खुफिया एजेंसियों का अनुमान है कि आईएसआई और आतंकी हैंडलर इन आतंकियों को अक्टूबर-नवंबर में हिमपात शुरू होने से पहले घाटी के भीतर स्थित सेफहाउसों तक पहुंचाने की योजना बना रहे हैं। सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है और सीमा पर निगरानी और सघन कर दी गई है।