भाटापारा शहर में उठाईगिरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, 3,19,500 की रकम बरामद – एक आरोपी अब भी फरार

भाटापारा:- शहर में दिनदहाड़े अंडरब्रिज के पास हुई उठाईगिरी की घटना का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की गई रकम में से ₹3,19,500 बरामद कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
घटना 16 सितंबर 2025 की है। प्रार्थी सचिन सचदेव, निवासी संत कंवर राम वार्ड भाटापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने बैंक ऑफ़ बड़ौदा भाटापारा से करीबन ₹9,95,000 (तीन बंडल) रुपए चेक से निकालकर बैग में रखा था। घर पहुंचने पर उसने पाया कि बैग से ₹5,00,000 का एक बंडल गायब है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि अंडरब्रिज के पास गुरु नानक होटल के सामने गाड़ी रोककर मोबाइल से बात करते समय किसी अज्ञात आरोपी ने बैग से रकम चुरा ली।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में तत्काल जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर तीन संदिग्धों की पहचान हुई, जो ट्रेन और रेलवे स्टेशन में चना-फल्ली बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां इन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।
गिरफ्तार आरोपी –
1. प्रेमलाल निषाद, उम्र 32 वर्ष, निवासी शांति नगर, संत कंवर राम वार्ड, भाटापारा
2. अंकित निषाद, उम्र 23 वर्ष, निवासी शांति नगर, संत कंवर राम वार्ड, भाटापारा
3. विशाल दास मानिकपुरी, उम्र 26 वर्ष, निवासी शांति नगर, संत कंवर राम वार्ड, भाटापारा
तीनों आरोपियों को 17 सितंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
👉 सबसे बड़ा सवाल अब यह है कि फरार आरोपी कब पकड़ा जाएगा, या यह भी भूमिगत सटोरियों की तरह लंबे समय तक नदारद रहेगा?