विश्वकर्मा जयंती पर सीएम विष्णुदेव साय ने निवास में की पूजा, प्रदेशवासियों की समृद्धि की प्रार्थना

रायपुर | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े तथा छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा भी उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री साय ने संसार के प्रथम वास्तुकार एवं सृजन-निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के श्रमवीर प्रदेश की प्रगति और निर्माण के वास्तविक आधारस्तंभ हैं। श्रम की सार्थकता और सृजन की भावना को समाज में प्रतिष्ठित करने का श्रेय भगवान विश्वकर्मा को जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती का यह अवसर सभी को समर्पण और ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देता है और श्रम को सम्मान देने का संदेश भी देता है।
पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की तथा उपस्थित अतिथियों के साथ भगवान विश्वकर्मा से राज्य के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा।