छत्तीसगढ़
राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात, ग्रामीणों में दहशत

राजपुर (छत्तीसगढ़)। राजपुर वन परिक्षेत्र में 25 हाथियों के एक बड़े दल ने रविवार रात जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने लिपलिपिडांड गाँव में दो घरों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। साथ ही गन्ना, मक्का और धान की फसल को भारी नुकसान पहुँचाया।
हाथियों का यह दल इस समय नरसिंहपुर और चिलमा के बीच मौजूद बताया जा रहा है। वन विभाग की टीमें लगातार मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील कर रही हैं। विभाग ने लोगों से रात में खेतों या जंगल की ओर न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथियों को रोकने और फसल क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की है। वन विभाग ने हाथियों की गतिविधि पर नज़र रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।