बीजेपी प्रदेश महामंत्री पवन साय की गाड़ी पर हमला, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पवन साय की इनोवा कार पर हमला हुआ है। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पास हुई, जब कार सड़क किनारे खड़ी थी।
जानकारी के अनुसार, पवन साय दंत चिकित्सक से मिलकर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनकी इनोवा कार का फ्रंट शीशा पूरी तरह से टूटा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि पास में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने गमला उठाकर कार पर दे मारा, जिससे शीशा चकनाचूर हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी नेताओं में आक्रोश फैल गया है। पवन साय समर्थकों का कहना है कि अगर प्रदेश के महामंत्री की गाड़ी पुलिसकर्मी से सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है।
बीजेपी नेताओं ने इसे प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सीधा सवाल बताया है और पुलिस प्रशासन से तत्काल जवाब मांगते हुए आरोपी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि जब जनता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस ही ऐसी हरकतों में शामिल हो जाए, तो विश्वास किस पर किया जाए?
अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग इस घटना पर क्या रुख अपनाते हैं और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कब तक कार्रवाई होती है।