छत्तीसगढ़
जरहाडीह हायर सेकेंडरी स्कूल ने सड़क सुरक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता में मारी बाजी, प्रदेश में प्रथम स्थान

बलरामपुर। हायर सेकेंडरी स्कूल जरहाडीह के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा विषय पर प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। विजेता छात्र-छात्राएं सोमवार को जिले के कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे, जहां कलेक्टर ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
रायपुर में शिक्षा विभाग एवं यातायात विभाग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में भी इन बच्चों को सम्मानित किया गया। विजेता टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 35 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
हायर सेकेंडरी स्कूल जरहाडीह के इन बच्चों की उपलब्धि से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने भी बच्चों को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देगी।