ई-चालान व एपीके फाइल से ठगी पर पुलिस का बयान : जिले में फिलहाल ई-चालान जारी नहीं हो रहे – एएसपी

बलौदा बाजार भाटापारा:- बढ़ते ई-चालान और एपीके फाइल से ठगी के मामलों को लेकर नागरिकों में फैली आशंका पर बलौदा बाजार पुलिस ने बड़ा स्पष्टीकरण जारी किया है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने साफ किया कि वर्तमान में बलौदा बाजार जिले में ई-चालान जारी नहीं किए जा रहे हैं।
एएसपी सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा केवल व्हाट्सएप के माध्यम से चालान की सॉफ्ट कॉपी भेजी जाती है। किसी भी प्रकार का लिंक या अज्ञात एपीके फाइल पुलिस की ओर से नहीं भेजा जाता। उन्होंने चेतावनी दी कि साइबर अपराधी नकली लिंक या एपीके फाइल भेजकर ठगी की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि-
- किसी भी संदिग्ध लिंक या फाइल को न खोलें।
- यदि गलती से खुल जाए तो तुरंत ऐप स्टोर से उसे डिलीट कर दें।
अभिषेक सिंह ने कहा कि जिले में लगातार साइबर सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने अपील की कि सतर्कता और जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय है।