छत्तीसगढ़
बड़ी खबर : बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

बीजापुर। जिले के गंगालूर इलाके में आज सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। ताज़ा जानकारी के अनुसार अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि मौके से .303 रायफल, विस्फोटक सामग्री और नक्सलियों के उपयोग की अन्य दैनिक वस्तुएं बरामद हुई हैं। यह कार्रवाई DRG जवानों की विशेष टीम ने की है,
जिन्होंने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबलों को आशंका है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।