छत्तीसगढ़
खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, किसानों को खाद नहीं मिलने का लगाया आरोप

बलरामपुर | बलरामपुर में आज खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि किसानों को समय पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिससे वे परेशान हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में वन अधिकार पट्टा और खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
रामानुजगंज लारंगसाय चौक पर आयोजित इस धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए और सरकार से तत्काल समाधान की मांग की।