छत्तीसगढ़
बलरामपुर: वाड्रफनगर में ACB की बड़ी कार्रवाई, पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बलरामपुर | बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एसीबी (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पण्डरी गांव में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह किसान से जमीन बंटवारे के बदले 13 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत न देने पर वह लगातार जमीन का बंटवारा टालता रहा और किसान को प्रताड़ित करता रहा।
किसान ने हिम्मत जुटाकर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद योजना बनाकर पटवारी को रिश्वत लेते ही पकड़ लिया गया।
फिलहाल एसीबी की टीम पटवारी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।