भाटापारा में सिख समाज ने उठाई मांग : हुजूर साहब नांदेड़ एक्सप्रेस का स्टॉपेज भाटापारा स्टेशन पर स्वीकृत हो – छत्तीसगढ़ सिख संगठन

भाटापारा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम दयानंद जी सोमवार को भाटापारा रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान स्टेशन मास्टर अजय कुमार एवं छत्तीसगढ़ सिख संगठन भाटापारा के सदस्यों के साथ बैठक हुई, जिसमें संगठन ने लंबे समय से लंबित प्रमुख मांग को एक बार फिर जोरदार तरीके से उठाया।
संगठन ने डीआरएम को लिखित मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि 12767/12768 संतरागाछी–हुजूर साहब नांदेड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस का भाटापारा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज अविलंब स्वीकृत किया जाए।
सिख समाज ने बताया कि –
भाटापारा रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि मंडी के नाम से प्रसिद्ध है और संयुक्त जिला का एकमात्र बड़ा रेलवे स्टेशन है।
आसपास के क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े उद्योग संचालित हैं।
बलौदा बाजार, मुंगेली, कवर्धा, सारंगढ़–बिलाईगढ़ समेत कई जिलों के हजारों की तादाद में सिख समाज निवासरत है, जो पिछले 15 वर्षों से इस स्टॉपेज की मांग कर रहा है।
वर्तमान में यह प्रस्ताव रेल मंत्रालय में स्वीकृति हेतु लंबित है।
सिख संगठन ने निवेदन किया कि रेलवे इस मांग पर तत्काल कार्यवाही करते हुए हुजूर साहब नांदेड़ एक्सप्रेस का स्टॉपेज भाटापारा स्टेशन पर स्वीकृत करे, जिससे हजारों श्रद्धालुओं और यात्रियों को सीधा लाभ मिल सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –
अमरजीत सलूजा, सरदार बलवंत सिंह सलूजा, सरदार बबलू चावला, सरदार राजा गुम्बर, सरदार भगवान गुम्बर, गुरमीत गुम्बर, सुशील शेट्टी, गगनजीत आनंद, जोंटी गुम्बर एवं मन्नी छाबड़ा।