छत्तीसगढ़
जंगल में जली अवस्था में मिला बुजुर्ग का शव, पहचान हुई राजपुर निवासी मुद्रिका प्रसाद सोनी के रूप में

बलरामपुर। जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेमरसोत के पास जंगल में एक बुजुर्ग का जला हुआ शव मिला है। मृतक की पहचान राजपुर निवासी मुद्रिका प्रसाद सोनी के रूप में की गई है|

जानकारी के मुताबिक, मृतक कल घर से बिना बताए निकला था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था। शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव जली हुई अवस्था में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजन भी मौके पर पहुंचे।
फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और सन्नाटा फैल गया है।



