छत्तीसगढ़
लुत्तीया डैम हादसे में पांचवां शव बरामद, दो लोग अब भी लापता

बलरामपुर। जिले के तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुए लुत्तीया डैम हादसे से हालात और गंभीर होते जा रहे हैं। अब तक हादसे में पांच शव बरामद हो चुके हैं, जिनमें से ताज़ा मामला आज सुबह का है जब एक बालक का शव पानी से निकाला गया।
बताया जा रहा है कि कल तक चार शव मिल चुके थे, जबकि अब भी दो लोग लापता हैं जिनकी तलाश एनडीआरएफ की टीम लगातार कर रही है।
डैम टूटने से आसपास के गांवों में भारी नुकसान हुआ है। करीब 25 एकड़ फसल बर्बाद हो गई है और 9 मवेशियों व 55 बकरियों की मौत भी हो चुकी है। अचानक आई तबाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर डटी हुई हैं और लापता लोगों की खोज में जुटी हैं।