
बलौदाबाजार-भाटापारा :- ‘पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रायपुर से लवन की ओर जा रही पेट्रोल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। पलटते ही जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते टैंकर आग की लपटों में घिर गई। हादसे के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ब्लास्ट के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल रहा और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन टैंकर पूरी तरह नष्ट हो गया।
👉 यह हादसा एक बार फिर पेट्रोल-डीजल टैंकरों के परिवहन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।