जापान-कोरिया दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने आठ दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया के सफल विदेश दौरे के बाद आज रायपुर लौटे। एयरपोर्ट पर पारंपरिक कर्मा और पंथी नृत्यों के बीच उनका भव्य स्वागत किया गया। पुष्पगुच्छ, गजमाला और पुष्पवर्षा से स्वागत करते हुए हजारों लोग एयरपोर्ट परिसर में मौजूद रहे।
विदेशी निवेश के नए अवसर
मुख्यमंत्री ने बताया कि जापान और दक्षिण कोरिया के साथ हुई बैठकों में छत्तीसगढ़ के लिए एआई, सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश की सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान 6 लाख करोड़ रुपए के निवेश और 10 वर्षीय आर्थिक रोडमैप की घोषणा हुई है, जिसका बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ को मिलेगा।
ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ की चमक
साय ने बताया कि जापान के ओसाका शहर में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ पवेलियन ने विशेष आकर्षण बटोरा। प्रतिदिन 30 हजार से अधिक लोगों ने यहां भ्रमण किया। खास बात यह रही कि छत्तीसगढ़ ने अपनी औद्योगिक संभावनाओं और संस्कृति की जानकारी जापानी भाषा में प्रस्तुत की, जिससे निवेशकों तक संदेश सीधे पहुंचा।
पहली बार दक्षिण कोरिया गया छत्तीसगढ़ प्रतिनिधिमंडल
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला अवसर था जब छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल दक्षिण कोरिया पहुंचा। यहां आईसीसीके के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। आईसीसीके छत्तीसगढ़ का नॉलेज पार्टनर बनेगा और नई औद्योगिक नीति के तहत उद्योगों के लिए कुशल मैनपावर उपलब्ध कराने में मदद करेगा।
वैश्विक मंच पर छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दौरा साबित करता है कि छत्तीसगढ़ केवल देश के बड़े निवेश केंद्रों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी दुनिया में अपने उत्पादों और उद्योगों के लिए बाजार तैयार करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में इस यात्रा से प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार और औद्योगिक विकास के नए द्वार खुलेंगे।