मनोरंजन
फिल्म ‘परम सुंदरी’ पर दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया, हिट की ओर या फ्लॉप?

मुंबई। लंबे इंतजार के बाद जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर रोमांटिक फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज़ के पहले दिन से ही फिल्म को दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शक फिल्म की जमकर चर्चा कर रहे हैं।
दर्शकों को भायी केमिस्ट्री
फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने सबसे ज्यादा तारीफ जान्हवी और सिद्धार्थ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की की है। कई यूजर्स का कहना है कि दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर ताजगी और रोमांस का नया एहसास कराती है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
- एक यूजर ने लिखा, “जान्हवी और सिद्धार्थ का अभिनय दिल छू लेने वाला है, रोमांस के साथ कहानी भी बांधे रखती है।”
- दूसरे यूजर ने कहा, “फिल्म में गानों और लोकेशंस ने रोमांस को और खूबसूरत बना दिया।”
- वहीं, कुछ दर्शकों ने इसेइस साल की बेस्ट रोमांटिक फिल्म करार दिया।
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें
फिल्म की शुरुआती ओपनिंग अच्छी बताई जा रही है और ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि वीकेंड तक परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना सकती है।