भाटापारा के ग्राम कचलोंन में करंट से चार जंगली सूअरों की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार – जांच पर उठे सवाल

भाटापारा:- भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कचलोंन में करंट बिछाकर चार जंगली सूअरों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वन विभाग की कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, सूत्रों के अनुसार घटना स्थल से कच्चा मांस भी बरामद हुआ है। इस पूरे मामले ने न सिर्फ ग्रामीणों को झकझोर दिया है, बल्कि वन विभाग की कार्रवाई पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्रामीणों के सवाल
- ग्रामीणों का कहना है कि –
- आखिर इतने गंभीर अपराध में सिर्फ एक आरोपी पर ही कार्रवाई क्यों की गई?
- क्या अन्य संदिग्धों को जानबूझकर बचाया जा रहा है?
- वन विभाग की जांच कितनी निष्पक्ष है?
- अधिकारियों के बयान से और बढ़े सवाल
इस मामले में जब जिला वनमंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि तीन लोगों से पूछताछ जारी है। वहीं, भाटापारा वन विभाग के रेंजर बसंत खांडेकर का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है।
दो अलग-अलग बयानों ने ग्रामीणों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है और जांच की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कानून और सजा
गौरतलब है कि वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत जंगली जानवरों की हत्या गंभीर अपराध है और इसके लिए कठोर सजा का प्रावधान है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में वन्यजीवों की सुरक्षा पर बड़ा संकट मंडरा सकता है।
👉 फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है और सबकी निगाहें वन विभाग की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।