ईडी की कार्रवाई के बीच महादेव एप संचालकों ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया

रायपुर। ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध के बीच महादेव सट्टा एप मामले में नया मोड़ सामने आया है। संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने गिरफ्तारी से राहत पाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत में आवेदन प्रस्तुत किया है। दोनों आरोपियों ने आवेदन में तीन महीने के भीतर स्वयं पेश होने की बात कही है। मामले की अगली सुनवाई 3 नवंबर को निर्धारित की गई है।
ईडी के वकील सौरभ पांडे ने जानकारी दी कि आरोपियों को पूर्व में अदालत में पेश होना था, लेकिन अनुपस्थित रहने पर विशेष न्यायालय ने दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया था। इस वारंट को रद्द कराने के लिए सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे विस्तृत सुनवाई के बाद निरस्त कर दिया गया।
गौरतलब है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का संचालन अवैध लेन-देन और हवाला कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है, जिस पर ईडी लंबे समय से जांच कर रही है।