RO.NO. 13129/116
देश

DRDO Recruitment 2025: Scientist बनने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

 नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी रक्षा अनुसंधान संस्था DRDO (Defence Research & Development Organisation) ने 2025 में वैज्ञानिक भर्ती की घोषणा की है। यह उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और साथ ही राष्ट्र सेवा में योगदान देना चाहते हैं।

 पात्रता (Eligibility)

  • इंजीनियरिंग या साइंस में स्नातक/परास्नातक
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री अनिवार्य
  • GATE स्कोर या DRDO SET परीक्षाक्वालिफाई करना आवश्यक

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  • DRDO की आधिकारिक वेबसाइटgov.in पर जाएं।
  • Recruitment सेक्शन में जाकरऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन की प्रति (Print) अपने पास सुरक्षित रखें।

चयन प्रक्रिया

  • GATE/DRDO SET स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
  • लिखित परीक्षा (कुछ पदों हेतु)
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview)

वेतन एवं सुविधाएँ

  • Scientist-B पद पर शुरुआती सैलरी ₹80,000+ (भत्तों सहित)
  • अनुभव के साथ ₹2 लाख प्रतिमाह तक सैलरी
  • पेंशन, मेडिकल सुविधा, हाउस रेंट, रिसर्च फंडिंग एवं जॉब सिक्योरिटी
Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button